File Photo
File Photo

Loading

भंडारा. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 6 से भंडारा से जवाहरनगर की यात्रा करते समय अधिक चक्कर होने कारण परिसर के नागरिक भंडारा से गणेशपुर मार्ग, सालेबर्डी, साहुली इस मार्ग से जाना पसंद करते हैं. हालांकि सालेबर्डी से पिपरी मोड़ तक की सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है. पुल का डामरीकरण खस्ता हालत हो गया है. इसके कारण ऐन मोड़ पर दुर्घटना की संभावना है.

गणेशपुर मार्ग से ग्रामीण क्षेत्र साहुली, पिपरी, चिचोली, सालेबर्डी, खैरी, पांदी के लिए विभिन्न दैनिक कार्यों के लिए ग्रामीण क्षेत्र से भंडारा तक इस मार्ग को कम भीड़ वाले मार्ग के रूप में पसंद करते है, किंतु मार्ग खस्ताहाल हो चुका है. इसके कारण नए यात्रियों को परेशानी होती है, क्योंकि वे पुल पार करते समय आसपास की झाड़ी वाली सड़क को नहीं जानते हैं.

इस क्षेत्र के नागरिकों ने सड़क की दुरूस्ती की मांग करने के बावजूद भी संबंधित जनप्रतिनिधियों की अनदेखी होने से किसी की जान जाने पर ही सड़क की दुरूस्ती होगी क्या ऐसा सवाल नागरिेक कर रहे है.