Sanitize

  • जनता कर्फ्यू में नप ने उठाया कदम

Loading

तुमसर. कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने शहर में शुरू 5 दिवसीय जनता कर्फ्यू के दौरान नप प्रशासन की ओर से शहर को सैनिटाइज करने की कार्रवाई शुरू की गई है. मार्केट परिसर की सभी दूकानों के साथ ही सड़क व खुली जगह के अलावा प्रभागों में भी फवारणी शुरू की गई है. वर्तमान में जनता कर्फ्यू के कारण सभी दूकाने बंद होने के साथ सड़कें सुनसान होने से उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा है. ताकि कर्फ्यू खत्म होने के बाद कुछ प्रमाण में कोरोना संक्रमण में रोक लगाई जा सके.

नप प्रशासन व नगराध्यक्ष प्रदीप पडोले के आह्वान पर शुरू किये जनता कर्फ्यू को सफल बनाने शहर के व्यापारियों के साथ ही नागरिकों की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है. इसमें थानेदार रामेश्वर पिपरेवार व पुलिस जवान, नप कर्मी, जेसीआई अध्यक्ष कल्याणी भुरे व उनकी टीम द्वारा सेवाए दी जा रही है.

तीसरे दिन भी शत प्रतिशत बंद
जनता कर्फ्यू के तीसरे दिन भी शहर की सभी दूकाने बंद रखी गई थी. सड़कों पर वीरानी छायी हुई थी. लोग बेवजह सड़कों पर दिखाई दे रहे थे, उनसे पुलिस एवं नप प्रशासन द्वारा जुर्माना वसूल किया गया था. साथ ही उन्हें दोबारा बेवजह घर के बाहर नहीं निकलने का अनुरोध किया जा रहा था.