जिले में धारा 37 लागू

Loading

भंडारा (का). जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इससे कई लोग संक्रमित हो रहे है. इसके अलावा राज्य में मराठा आरक्षण मुद्दा जारी है. अतिवृष्टी के कारण बडे पैमाने पर मकानों का नुकसान हुआ है. वहीं कुछ क्षेत्रों में खोडकिडा एवं तुडतुडा से धान फसल प्रभावित हुई है. इसके अलावा विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित की गई हैं.

ऐसी स्थिति में, जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखी जानी चाहिए इसके लिए 20 से 31 अक्टूबर तक पूरे भंडारा जिले में धारा 37 लागू किए जाने का जिलाधिकारी संदीप कदम ने प्रसिद्धि पत्रक द्वारा सूचित किया है. धान फसल का भारी नुकसान हुआ है.

इसलिए, बाढ़ पीड़ितों एवं किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं को लागू करें, मराठा आरक्षण के मुद्दे को हल करें ऐसे विभिन्न मांगों को लेकर राजनीतिक नेता, मजदूर वर्ग एवं किसानों को साथ में लेकर धरना, मोर्चा, आंदोलन, प्रदर्शन किए जाने की संभावना है. इस कारण स्थानीय कानून एवं व्यवस्था का सवाल पैदा होने की संभावना है. इसलिए पूरे जिले में धारा 37 को लागू किया जा रहा है.