electricity bill
Pic: File Photo/Social Media

Loading

भंडारा (का). कोरोना संकट काल में आए भारी भरकम बिजली का बिल माफ करने के लिए बुद्धिस्थ यूथ फोर्स भंडारा जिला की ओर हर गांव से ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखो आंदोलन शुरु किया गया. कोंढ़ी (जवाहरनगर) गांव से शुरु हुए इस आंदोलन के माध्यम से ऊर्जा मंत्री को स्थिति से अवगत कराया गया है.

घरेलु बिजली माफ करने के लिए पत्र लिखो आंदोलन के अंतर्गत जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया. कोरोना काल में मार्च माह से जारी लॉकडाउन संक्षिप्त रूप में अभी भी जारी है.

कोरोना काल में आए बिजली के बड़ी धनराशि का बिल माफ करने के लिए बद्धिस्थ यूथ फोर्स भंडारा जिला की ओर से हर गांव में ऊर्जा मंत्री को पत्र लिख कर भेजने का अभियान शुरु किया गया. कोंढ़ी से शुरू किए गए इस अभियान में सभी समाज के 450 नागरिकों ने एक-एक पत्र भंडारा के जिलाधिकारी को भेजा.

इस अभियान को व्यापक समर्थन मिला. पत्र लिखो अभियान के शुभारंभ अवसर पर शशिकांत भोयर, संदीप मेश्राम, अभ्यंकर बोरकर, व्यंकट गजभिये, शुभम् गोंडाणे, जयेश बांगर, विजय भूते, महेंद्र उके, राजेश रावाल, गणपत चोपकर, गोपीचंद रामटेके, कंठीराम डहाके आदि उपस्थित थे.