Sunil Funde

  • बीडीसीसी बैंक फसल कर्ज वितरण में अग्रेसर

Loading

भंडारा (का). जिले के साथ साथ राज्य में लाकडाउन रहने के बावजूद भी बीडीसीसी बैंक ने किसानों के साथ में खडे रहकर मई के अंत तक 30,234 किसान सभासदों को 142 करोड 48 लाख 19 हजार 150 रु. का फसल कर्ज वितरण किया गया. जिला बैंक का उद्देश पूर्ण होने के कगार पर है. जिले के सेवा सहकारी संस्था ने लाकशीट एवं कैशबुक शीघ्र बैंक की ओर जमा करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जिला बैंक किसानों को कर्ज देने में सक्रीय है यह बात बीडीसीसी बैंक अध्यक्ष सुनील फुंडे ने कहीं. बीडीसीसी बैंक यह किसानों के हित की दृष्टी से अनेक धोरणात्मक नर्णिय ले रही है. एवं इसकी कार्यान्वयन भी कर रहे है.

बीडीसीसी बैंक के सभी शाखाओं से किसानों को सेवा सहकारी संस्था के माध्यम से फसल कर्ज दिया जाता है. सेवा सहकारी संस्था ने फसल कर्ज के दर्खास्त बैंक में जमा किए. किंतु लाकशीट एवं कैशबुक जमा नहीं किए जाने से किसानों के फसल कर्ज के दर्खास्त मंजूर करने में सुविधाजनक होगा. मई 2020 तक भंडारा तहसील के बैंक के 8 शाखाओं में से 5252 किसान सभासदों को 5619.36 हेक्टेयर खेत जमिन के लिए 25 करोड 95 लाख 7800 रु. का फसल कर्ज वितरण किया गया. वही 141 कर्जमुक्ती प्राप्त सभासदों को 76 लाख 29 हजार 800 रु. का फसल कर्ज वितरण किया गया. तुमसर तहसील के बैंक के 5 शाखाओं में से 3482 किसान सभासदों को 3556 हेक्टेयर खेतजमिन पर 16 करोड 35 लाख 65 हजार 800 रु. का फसल कर्ज वितरण किया गया.

साकोली तहसील के बैंक के 4 शाखाओं में से 4 हजार 485 किसान सभासदों को 4170 हेक्टेयर खेतजमिन के लिए 19 करोड 62 लाख 70 हजार 800 रु. तो 5 कर्जमुक्ती किसान सभासदों को 2 लाख 61 हजार 100 रु. का फसल कर्ज दिया गया. लाखनी के बैंक शाखा से 4 हजार 880 किसान सभासदों को 4575 हेक्टेयर खेत जमिन पर 20 करोड 12 लाख 71 हजार 200 रु. वही 6 कर्जमुक्ती सभासदों को 2 लाख 69 हजार रु. का फसल कर्ज दिया गया.

लाखांदूर बैंक के 6 शाखाओं में से 3600 किसान सभासदों को 3846 हेक्टेयर खेतजमिन पर 16 करोड 53 लाख 24 हजार 250 रु. का फसल कर्ज वितरण किया. 2 कर्जमुक्ती किसान सभासदों को 2 लाख 79 हजार 500 रु. का फसल कर्ज वितरण किया गया. ऐसे प्रकार से सातों ही तहसील के 30 हजार 234 किसान सभासदों को 31,573 हेक्टेयर खेतजमिन पर 142 करोड 48 लाख 19 हजार 150 रु. का फसल कर्ज वितरण किया गया. तथा 174 कर्जमुक्ती किसान सभासदों को 96 लाख 89 हजार रु. का फसल कर्ज वितरण किए जाने की जानकारी जिला बैंक के अध्यक्ष सुनील फुंडे ने दी.