Drain
File Photo

Loading

भंडारा (का). शहर में कुछ दिनों से गंदे पानी तथा बजबजाती नालियों की समस्या एक बार फिर सबके सामने आ गया है. भंडारा शहर के कुछ क्षेत्र में पिछले कई वर्षो से नियमित रूप से नाले-नालियों का निर्माण नहीं हुआ है. नगर परिषद के पास बार-बार शिकायतें करने के बाद भी नागरिकों की समस्याओं का समाधान नहीं होता.

नगर परिषद की ओर से नागरिकों की समस्याओं की ओर ध्यान देने की बात कही गई है. आज भी गंदा पानी बहकर जाने के लिए नाली नहीं है जिस वजह से दुर्गधयुक्त पानी रास्ते पर भी बहता रहता है. गंदा पानी रास्ते पर बहने से स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. रास्तों तथा नालियों की समस्या का समाधान करने के लिए नप ने आगे आने की जरूरत है.

अशुद्ध पानी के सेवन से बढ़ी बीमारियां
इस वर्ष बहुत कम हुए जलस्तर के कारण कहीं स्थानों पर अशुद्ध जलापूर्ति की जा रही है. नागरिकों को अशुद्ध जल पीने पर मजबूर होना पड़ा है. अशुद्ध जल पीने से पेट संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की ओर से स्वास्थ्य क्षेत्र में हर साल करोड़ों रूपए खर्च करती है. लोगों की तबियत अच्छी रहे, इसलिए उन्हें स्वच्छ तथा शुद्ध पानी देना बहुत जरूरी है.