New antibody inhibits spread of Covid-19 in cells: Study
File Photo

Loading

पालांदूर. पाच माह के लंब अंतराल के बाद अब ऑनलाईन शिक्षा किया गया. हर वर्ष के नियोजन के अनुसार पहिला सत्र समाप्त हुआ है. हर वर्ष जून माह में नया शैक्षणिक स्कर शुरु हो जाता है. पहले सत्र दीपावली से पहले समाप्त होता है. दसवी- बारहवीं का पाठ्यक्रम पूरा होने की स्थिति में रहना है.

दीपावली के बाद दो माह दसवीं-बाराहवीं की कक्षाएं रहती हैं. परंतु कोरोना महामारी  के फैलाव की स्थिति में शैक्षणिक नियोजन बिगड़ गया है, ऐसा दावा शिक्षकों की ओर से किया गया है. ऑनलाइन शिक्षा जारी है, परंतु उसकी भी मर्यादाएं हैं, ऐसी परिस्थिति में ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरु है. वरिष्ठ स्तर पर अभी-भी शैक्षणिक नियोजन न किए जाने से शिक्षक संभ्रमा में हैं. अब तक जो कुछ ऑनलाइन के तहत पढ़ाया गया, इसके आधार पर परीक्षा कैसे ली जाए, ऐसा सवाल खुद शिक्षकों की ओर से उठाया जा रहा है.

लगभग चार माह से ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही हे. जांच तथा प्रथम सत्र की परीक्षा कब तथा कैसे ली जाए, विद्यार्थी इस संभ्रम में पड़े हुए दिखायी दे रहे हैं. ऑनलाइन शिक्षा शुरु हो फिर भी दसवीं- बारहवीं बोर्ड की परीक्षा कब होगी, इसका नियोजन अभी तक नहीं किया गया है. अक्टूबर माह में दसवीं-बाराहवीं बोर्ड की परीक्षा का फॉर्म भरे जाते हैं, लेकिन अभी तक कोई नियोजन नहीं किए जाने से शिक्षक भी संभ्रम की स्थिति में हैं.