Illegal tree cutting
File Photo

Loading

भंडारा (सं). जंगल का अस्तित्व बनाए रखने के लिए सरकार ने हर गांव में ग्रामवन समिति का गठन किया गया था, लेकिन इस वन समिति का कामकाज का अस्तित्व खतरे में आ गया है. ग्रामवन समिति काम केवल कागज पर ही स्थित होकर रह गया है. जल, जंगल और जमीन ये तीनों प्रकृति के महत्वपूर्ण घटक हैं, लेकिन वर्तमान में जंगल में हो रही वृक्षों की कटाई पर्यावरण के लिए ठीक नहीं है.

वृक्ष लगाए तथा वृक्ष को जीवित रखने के लिए सरकार की ओर से जारी किए निर्देशों को विविध योजनाओं के माध्यम से अमल में लाए जाता है, लेकिन वृक्षों की कटाई करने वालों पर सिर्फ कार्रवाई करके उसे छोड़ ठीक नहीं है. इसलिए जो लोग जंगल की कटाई में सलंग्न है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.