corona free
File Photo

    Loading

    भंडारा. इस दावे में कोई दो राय नहीं है कि कोरोना त्रासदी का जिस शिद्दत के साथ भंडारा जिला मुकाबला कर रहा है. वह दिन दूर नहीं, जब भंडारा जिला कोरोना पर शानदार जीत दर्ज करेगा. जिस ईमानदारी के साथ में नागरिकों ने भंडारा जिले में लाकडाउन को संभव कर दिखाया है, उसी की बदौलत ही कोरोना मरीजों की संख्या का प्रतिशत कम होता जा रहा है.

    रविवार को जिले में 4,785 टेस्टिंग की गयी. इसमें से 1,368 पाजिटिव पाए गए. पुराने आंकड़ों को देखें तो जिले में टेस्टिंग बढ़ी है, उसकी तुलना में पाजिटिव मामलों की संख्या में कमी आ रही है. दूसरी ओर ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. रविवार को 1,238 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 33,186 हो गई है. मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है, यह 73.22 प्रश है. जिले में अब तक 3,15,535 टेस्टिंग की गयी है. इसमें से कुल 45,321 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए.

    भंडारा में सर्वाधिक मरीज

    रविवार को मिले पाजिटिव मरीजों में सर्वाधिक भंडारा तहसील से है. भंडारा तहसील में  677, मोहाड़ी तहसील में 95, तुमसर तहसील में 129, पवनी तहसील में 96, लाखनी तहसील में 143, साकोली तहसील में 158 व लाखांदुर तहसील में  70 मरीज पाए गए. रविवार को जिले में 21 की कोरोना से मृत्यु हुई. जिले में कोरोना पाजिटिव मौतों की कुल संख्या 716 हो गई है.  मृत्यु दर 01.58 प्रतिशत है.