Dhaan
File Photo

  • तहसील के धान उत्पादक किसानों ने की मांग

Loading

लाखांदुर. तहसील में इस बार खरीफ की धान की फसल की कटाई कार्य में तेजी आई है.सरकारी नियमों के अनुसार 1 अक्टूबर से31मार्च की कालावधि में आधारभूत केंद्र शुरू करना आवश्यक था, लेकिन एक पखवाडा बीत जाने के बाद भी तहसील में एक भी आधारभूत खरीदी केंद्र शुरु नहीं किया गया है, ऐसी स्थिति में आधारभूत धान खरेदी केंद्र शुरु करने की मांग तहसील के किसान ने की है.

इस वर्ष खरीफ की फसल तहसील में भारी पैमाने पर हुई. इसके तहत धान की फसल भी लगायी गई है, इसके अंतर्गत धान की फसल जयादा प्रमाण में की गई. मोटे धान का क्षेत्र है, इसके आधार पर वर्तमान में तहसील में हल्के स्तर पर धान फसल की कटाई में तेजी आई है.

सरकार के समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत तहसील के तीन सहकारी संस्था के अंतर्गत आधारभूत खरीद केंद्र हर वर्ष खोले जाते हैं. आधारभूत केंद्र शुरू न किए जाने से सर्वत्र चिंता का वातावरण दिखायी दे रहा है. इस प्रकरण में सरकार तत्काल देकर आधारभूत केंद्र शुरु करने की मांग, यहां के किसानों ने की है.