Mass Suicide: In Chhattisgarh, a mother took a terrible step, committed suicide along with her five daughters
Representative Picture

Loading

भंडारा. गड़ेगांव में 10 वीं की एक छात्रा ने सिर्फ 60 प्रश अंक ही प्राप्त होने से आहत होकर आत्महत्या कर ली है. 60 प्रश. अंक मिलने के बाद भी छात्रा ने इस तरह का कदम क्यों उठाया इसे लेकर चर्चा चल रही है. प्रथम श्रेणी प्राप्त करने के बावजूद लाखनी की रानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में पढ़ने वाली गायत्री फसाटे ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की.

परीक्षा में कम अंक मिलने का दु:ख गायत्री को रह रह कर सता रहा था. गायत्री के घर वालों ने भी गायत्री को कम अंक मिलने पर किसी तरह की नाराजगी नहीं जतायी थी. गायत्री को मन ही मन यह बात सता रही थी कि उसे इतने कम अंक कैसे मिले. गायत्री के घर वालों ने उसे बहुत समझाया. वह अपने घर के किसी भी व्यक्ति से बातचीत नहीं कर रही थी.