विद्यार्थियों ने पक्षी निरीक्षण कार्यक्रम में लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

Loading

गोबरवाही. पक्षी सप्ताह अंतर्गत  ग्रीन हेरिटेज सोशल फाउंडेशन भंडारा द्वारा कुमार आर्ट्स संस्था के बच्चों को तुमसर तहसील के कुछ जलाशयों, तालाबों में पक्षी निरीक्षण एवं वन भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पक्षी निरीक्षण एवं वन भ्रमण हेतु बस को हरी झंडी दिखा कर वन विभाग के उप वन संरक्षक एस. बी. भलावी ने रवाना किया.  इस मौके पर भंडारा के वन क्षेत्राधिकारी राजूरकर, ग्रीन हेरिटेज के मो. सईद शेख, कुमार आर्ट्स के शरद लीमजे समेत अन्य पक्षी प्रेमी उपस्थित थे.

विद्यार्थियों ने मीटेवाणी, राजापुर, दावेजरी, भोंडकी, नाकाडोंगरी ,बंदरजीरा (अंबागढ़ ), नागजीरा (गोबरवाही) इत्यादि तालाब स्थलों तथा बावनथडी नदी परिसर का निरीक्षण तथा वन भ्रमण किया और विविध  प्रजाति के पक्षी इस दौरान नजर आए. नाकाडोंगरी तालाब पर बड़े आकार के तथा आकर्षक 1314 पक्षी की गणना की गई. सईद  शेख तथा कुमार  और उसके शरद  लिमजे सर ने बच्चों का मार्गदर्शन किया.इन बच्चों में प्राची रावल, कशीश रावल, अंशीका रावल, आभा मोहतूरे, वैभवी मोहतूरे,पूर्वा येरने,वंशिका रावल, कृपा लांजेवर,  खुशाली ढोमने,आंचल देशमुख, पूजा तीड़के, प्रतीक्षा  राऊत, श्रुति टैंभूरकर, मयूरी लीमजे आदि शामिल थे.   सोशल डिस्टेंसिंग,  मॉस्क आदि का पूरा पालन किया गया. 

पक्षियों का पर्यावरण तथा जैव विविधता में महत्वपूर्ण स्थान है, उनके संरक्षण व अधिवास हेतु उपाय योजना करने की आवश्यकता है, केवल दौरा, निरीक्षण करना ही काफी नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा जरूरी है, जलाशय स्थित जैव विविधता, पक्षियों का संरक्षण कर शिकारियों पर कड़ी नजर रखना भी उससे कहीं ज्यादा जरूरी है, ऐसा ग्रीनheritage सोशल फाउंडेशन ने अपना मनोदय व्यक्त किया. सोशल फाउंडेशन द्वारा आयोजित पक्षी सप्ताह के तहत पक्षी और निसर्ग विषय पर इन बच्चों ने आकर्षक चित्र भी बनाए.