ZP School, Scholarship 01

Loading

लाखनी (सं). तहसील के जिप मिरेगांव उच्च प्राथमिक विद्यालय के महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद पुणे द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति परिक्षा में आदिवासी गांव के कुल 6 छात्रों का छात्रवृत्ति के लिए चयन किया गया है. मुख्याध्यापक कहालकर कहते हैं कि मेरे छात्रों ने स्कूल के गौरव में एक नया सम्मान प्राप्त किया है.

शिक्षक चंद्रशेखर कापगते का इसमे बड़ा योगदान रहा है. इसके साथ ही सह-शिक्षक विनोद सहदेवकर, केशव वडेकर, कठाने, तितिरमारे, वालचंद दिसणे ने भी योगदान दिया है.

केंद्र प्रमुख खुशाल हरडे, विस्तार अधिकारी विजय पुंडलिक, राघोर्ते इन शिक्ष्कों व मुख्याध्यापक का भी छात्रवृत्ति परिक्षा के लिए मार्गदर्शन व प्रेरणा प्राप्त हुई है. शिक्षक चंद्रशेखर कापगते, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चक्रधर तितिरमारे ने परीक्षा के लिए अभिभावकों का सहयोग लिया. इस सफलता में अभिभावक, छात्र, शिक्षक सभी का अमूल्य सहयोग मिला है. इस अवसर पर सुजल नीलकंठ मसराम, मोहित जवंजार, शिवम तितीरमारे, सानिया जवंजार, सुप्रिया कोसारे, सलोनी मेश्राम उपस्थित थे.