File Photo
File Photo

    Loading

    भंडारा. कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुर्घटना, बिजली गिरने, बाढ़, सर्पदंश, करेंट, बिच्छू दंश जैसे कारणों से किसानों को हर वर्ष पेरशानियों को सामना करना पड़ रहा है. किसानों को कृषि विभाग की ओर से गोपीनाथ मुंडे किसान बीमा योजना का लाभ दिया जाता है.

    जिले के किसानों से इस बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी ने की है. घऱ का मुख्य व्यक्ति तथा परिवार के किसी सदस्य की दुर्घटना में मौत होने पर परिवार की आय का मुख्य केंद्र न होने पर परिवार की आय पर ही विराम लग जाता है. ऐसे किसान परिवार को आर्थिक मदद देने देने के लिए सभी खातेदार किसानों तथा उनके परिजनों के खातेदारों में से किसी दो व्यक्तियों को इस योजना के तहत सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना के तहत अब तक बहुत से किसान परिवारों को सरकार की ओर से मदद दी गई है.