crops

Loading

भंडारा. जिले में अब तक कुल 40 की कोरोना बाधित मरीजों की पहचान की गयी है. इसमें से 14 पूरी तरह ठीक हो गए. इस समय जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 26 रह गयी है. कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर 35 प्रतिशत है, जो सर्वोत्तम मानी जा सकती है. वहीं जिले में कोरोना की वजह से एक भी मृत्यु नहीं हुई है.

नागपुर भेजे 39 नमूने
सूत्रों के अनुसार 4 जून को कुल 2 कोरोना मरीजों को स्वस्थ्य होने के पश्चात छुट्टी दी गयी. इसके साथ ही अब तक छुट्टी दिए गए कोरोना मरीजों की संख्या 14 हो गयी है. 1 जून को जिला स्वास्थ्य विभाग ने 39 के थ्रोट स्वैब जांच के लिए नागपुर भेजे थे. अब तक कुल 2114 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें से 2011 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 40 की रिपोर्ट पाजिटिव है. 53 रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

आइसोलेशन में 39 भर्ती
4 जून को आइसोलेशन वार्ड में 39 भर्ती थे. अब तक 221 को छुट्टी दी गयी है. 4 जून को साकोली, तुमसर, लाखांदुर, पवनी, लाखनी, भंडारा व मोहाड़ी तहसील के कोविड केअर सेंटर में कुल 268 भर्ती थे. इसके अलावा 1532 को संस्थागत क्वारंटाइन से छुट्टी दी गयी है.