NCP Nivedan

  • राकां ने तहसीलदार को सौंपा निवेदन

Loading

तुमसर. विभिन्न सरकारी आर्थिक सहायता योजनाओं के हजारों प्रकरण तहसील कार्यालय में धूल खाते हुए पड़े है. जिसके कारण जरूरतमंदों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इस संदर्भ में राकां के शिष्टमंडल द्वारा तहसीलदार से भेंट कर ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में केवल तहसीलदार को जरूरतमन्दों के आर्थिक सहायता के प्रकरण मंजूर करने के अधिकार है. इसके बावजूद गत 8 महीने से सरकार की संजय गांधी निराधार योजना, श्रावणबाल योजना, परिवार अर्थसहाय योजना के प्रकरण मंजूर नहीं किये गए हैं. हजारों प्रकरण तहसील कार्यालय में प्रलंबित हैं. इससे विधवा, दिव्यांग व वयोवृद्ध महिला पुरुषों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार तहसील के चक्कर लगाने पर उन्हें संतोषजनक जवाब नही दिया जाता हैं. 

…अन्यथा करेंगे आंदोलन
राकां के माध्यम से दिए गए निवेदन में चेतावनी दी गई है कि, सभी योजनाओं के प्रकरण 7 दिनों के भीतर मंजूर करवाकर जरूरतमन्दों लाभ पंहुचाए, अन्यथा तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा. शिष्टमंडल में जिला राकां महामंत्री विजयकुमार डेकाटे, शहर अध्यक्ष राजेश देशमुख, शहर युवक अध्यक्ष सुनील थोटे, महिला अध्यक्ष पमा ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष सरोज भुरे, श्रुति कावले, सलाम तुरक, तिलक गजभिये, प्रदीप भरणेकर, यासीन छवारे, नानू परमार, सुदीप ठाकुर, अरविंद सिंह, रमेश गायधने, नितिन गायधने, जयश्री गभणे, पवन किरपाने आदि उपस्थित थे.