corona

Loading

  •  जिले में सक्रिय रोगी 826 : कुल मौतें 260 : रिकवरी रेट 90.20 %

भंडारा. लोगों में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के बीच भंडारा जिलावासियों के लिए पाजिटिव खबर है कि कोरोना मुक्तों की संख्या 10,001 हुई है. स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत लोगों की माने तो यह बहुत बडी उपलब्धि है. जिले का रिकवरी रेट 90.20 % भी शानदार है. जहां तक कोरोना के ताजा मामलों की बात है, शनिवार को नए 43 मरीज पाए गए, वहीं 133 मरीज ठीक होकर घर गए.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त आंकडों के अनुसार कोरोनामुक्तों की संख्या 10,001 हो गई है. जबकि  सकारात्मक रोगियों की संख्या 11,087 हो गई है.  मरीज की रिकवरी दर 90.29 % है. शनिवार को 531 व्यक्तियों से गले के स्राव के नमूनों की जांच की गई.  उनमें से 43 पाजिटिव पाए गए. जिले में अब तक, 91,948 का परीक्षण किया. इसमें 11,087 पाजिटिव पाए गए.

जिले में शनिवार को उजागर हुए मामले में भंडारा तहसील से 19, मोहाड़ी से 3, तुमसर से 13, लाखनी से 3, साकोली से 4 और लाखांदुर से 1 का समावेश हैं. जिले में कोरोना के 826 सक्रिय मामले है. शनिवार का दिन राहतभरा रहा. जिले में कोरोना से किसी की मृत्यु का समाचार नहीं है. जिले में कोरोना पाजिटिव मृत्यु की संख्या 260 है. रिकवरी दर 90.20 % है. जबकि कोरोना मृत्यु दर 02.34 % है.  

सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राईब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए है.

नागरिकों से आह्वान

कोरोना से बचने के लिए मास्क यहीं मुख्य संरक्षक है, मास्क का हमेशा व सही उपयोग करें, साबुण व पानी से बार बार कम से कम 20 सेकंद हाथ धोने, साबुण व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर अल्कोहोलयुक्त हैंड सैनिटायझर का वापर करे.