File Photo
File Photo

Loading

भंडारा (का). देश में कोरोना की दूसरी लहर की चेतावनी दी गयी है. संभवत: भंडारा जिले के आंकडे भी इसी ओर अंदेशा कर रहे है. शनिवार को भंडारा जिले में कोरोना के 99 मरीजों की पहचान की गयी. इससे निश्चित रूप से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ गयी है. वहीं भंडारा जिले में कोरोना की वजह से मरनेवालों का आंकडा 250 हुआ है.

सडकों पर भीड, सोशल डिस्टंसिंग की धज्जियां

सरकार, प्रशासन लाख आह्वान करें, सावधानी बरतने के संबंध में संदेश जारी करें, लेकिन मुझे कोरोना नहीं हो सकता, यह बेफिकरी का प्रदर्शन पूरे जिले में हो रहा है. सडकों पर भीड को देखकर सब कुछ सामान्य लगता है. यहां वहां थूकना, बगैर माक्स पहने घुमना जारी है. बसें हो या फिर निजी यात्री वाहन. सभी ठूंस ठूंस कर दौड रही है. हालात इसी ओर निर्देशित कर रहे है कि लोगों की अनियंत्रित व्यवहार का नियंत्रित एवं अनुशासित करने के लिए प्रशासन को कडे प्रतिबंध लगाने ही पडेंगे.