rain

Loading

भंडारा. 15 दिनों से विश्रांति के बाद सोमवार को बारिश ने दस्तक दी. यह बारिश भंडारा शहर के साथ-साथ कुछ स्थानों पर हुई. जवाहरनगर परिसर में गाज के साथ बारिश हुई. इस बारिश से शहरवासियों को कुछ प्रमाण में उमस से राहत महसूस हुई. जिले में रोपाई का मौसम शुरू रहते बारिश ने विश्रांति ली थी. ऐसे में बारिश कब होगी इस अपेक्षा से किसान नजर लगाए बैठे थे.

2 सप्ताह से बारिश नहीं होने से किसानों में चिंता बढ़ी थी कि फसल का नुकसान तो नहीं होगा. हवामान विभाग ने 4 अगस्त तक बारीश होने का अंदाजा व्यक्त किया था. जिले में कुछ स्थानों पर बारिश हुई, लेकिन यह बारिश सभी तरफ नहीं हुई. जहां बादल छाए रहते है वहां ही बारिश होती है ऐसी स्थिति निर्माण हुई है. वर्ष 2018 की पुनरावृत्ति होगी क्या ऐसा सवाल किसानों के सामने खड़ा हुआ है. अपेक्षा अनुसार बारिश नहीं होने पर दोबारा बुआई का संकट में आ सकता है.