Rajasv Divas

  • भंडारा में राजस्व दिन संपन्न

Loading

भंडारा. सरकार के एक मध्यवर्ती विभाग के रूप में कार्यरत राजस्व विभाग सरकार की रीढ है. कई महत्वपूर्ण कार्य इस विभाग के माध्यम से किए जाते है. इस संकल्पना की वजह से राजस्व विभाग में कार्यरत यंत्रणा को आगे का उद्देश पूरा करने के लिए उर्जा प्राप्त कर देनेवाला काम राजस्व दिन होना चाहिए यह उद्देश आंखों के सामने रखकर काम करे. राजस्व दिन पर उत्कृष्ट कार्य करनेवालों को सम्मानित किया जाता है. ऐसा जिलाधिकारी प्रदीपचंद्रन ने कहा. जिलाधिकारी कार्यालय के परिषद कक्ष में राजस्व दिन कार्यक्रम मनाया गया.

इस उपलक्ष्य पर अप्पर जिलाधिकारी घनश्याम भुगावकर, निवासी उपजिलाधिकारी शिवराज पडोले, उपजिलाधिकारी, उपविभागीय, तहसीलदार उपस्थित थे. राज्य स्थापना से कोरोना समय में राजस्व कर्मचारी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे है. उनके इस उल्लेखनीय काम से उनकों राजस्व दिन के उपलक्ष्य पर सम्मानित किया जाता है. 

कार्यक्रम में जिले के उत्कृष्ठ काम करनेवाले तुमसर के उपविभागीय अधिकारी नितीन सदगीर, लाखनी तहसीलदार मलिक विराणी, साकोली के नायब तहसीलदार बी.आर. मडावी, जिलाधिकारी कार्यालय के अव्वल लिपीक मधुसुदन चवले, साकोली मंडल अधिकारी टी.आर. गिरेपुंजे, तुमसर तहसील कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक डी.एस. हातेकर, भंडारा तहसील कार्यालय के पटवारी एस.एन. हलमारे, वाहनचालक शिरपुरकर, शिपाई विनोद रोडगे, कोतवाल नंदकिशोर चाचेरे का सत्कार किया गया. संचालन संजय जांभुलकर ने किया. राजस्व दिन के उपलक्ष्य पर पौधरोपण कर नये राजस्व वर्ष की शुरूआत की गयी.