Highway Construction Work
File Photo

Loading

भंडारा (का). जिले की पवनी तहसील की जाने वाले मार्ग का काम बहुत ही धीमी गति से हो रहा है. काम में गति न होने के बावजूद जगह-जगह पर काम प्रगति पर है, वाहन धीरे चलाएं, ऐसे फलक लगाए गए हैं. इस ओर संबंधित विभाग की तरफ ले कुछ भी ध्यान नहीं दिखायी दे रहा है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह महामार्ग कब तैयार होगा. जिले में पिछले एक वर्ष की कालावधि में बहुत से महामार्ग का काम शुरु किया गया, उनमें से कुछ का काम पूरा हो गया, तो कुछ अधर में लटक गया है.

जिले में वर्ष भर में पवनी महामार्ग का काम बहुत ही धीमी गति से हुआ है. भंडारा-पवनी महामार्ग का काम धीमी गति से होने की वजह से यहां का यातायात बहुत प्रभावित हो रहा है.

वर्षाकाल में यह पूरा रास्ता कीचड़मय हो जाता है. एक ही तरफ से वाहनों का आवागमन होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी मार्ग से बड़े पैमाने पर वाहनों का आवागमन जारी रहने से इस मार्ग पर किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता. संबंधित विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान दें, ऐसी मांग स्थानीय लोगों ने की है.