Mumbai Vaccination Updates : Fake vaccination certificate gang busted in Mumbai amid rising Omicron cases in Maharashtra, police arrested two people
File Photo

    Loading

    • 53,770 -लोगों ने नहीं ली दूसरी खुराक 
    • 9,78,446-जिले के लोगों के  टीकाकरण का लक्ष्य
    • 4,61,987-अब तक लोगों का टीकाकरण
    •  3,46,730-पहली खुराक लेने वालों की संख्या
    • 1,15,257- दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या 

    भंडारा.  कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में नागरिक टीकाकरण को लेकर उदासीन नजर आ रहे हैं. पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या भी कम है. जिले में 47.21 प्रश नागरिकों को टीका लगाया गया है. वहीं  53 हजार 770 लोग अब भी दूसरी खुराक नहीं ले रहे हैं.

     कोरोना रोकने वैक्सीन है जरूरी

    कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद हर तरफ दहशत का माहौल है. कोरोना पर वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है. हालांकि इसके बावजूद भी नागरिक टीकाकरण के लिए आगे नहीं आते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर भ्रांति है. प्रशासन ने जागरूकता के माध्यम से टीकाकरण अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने का प्रयास किया है. हालांकि दूसरी खुराक लेने में देरी होती दिख रही है. 

    टीकाकरण अभियान चलाएं

    भंडारा जिले के 9 लाख 78 हजार 446 नागरिकों को टीकाकरण का लक्ष्य है. अब तक 4 लाख 61 हजार 987 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. पहली खुराक लेने वाले 3 लाख 46 हजार 730 लोग व दूसरी खुराक लेने वाले 1 लाख 15 हजार 257 लोग हैं. दूसरी खुराक आमतौर पर पहली खुराक के 3 महीने बाद दी जाती है.

    हालांकि, पहली खुराक लेने के बाद कई लोग दूसरी खुराक लेने से कतराते हैं. पात्र 53 हजार 770 व्यक्तियों ने दूसरी खुराक नहीं ली है. जिला प्रशासन को पूर्ण टीकाकरण के लिए अभियान चलाने की जरूरत है. फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में कोई उचित प्रतिसाद नहीं है. शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण की संख्या अधिक है. लेकिन वहां भी  दूसरी खुराक के बहुत कम सबूत हैं.

    चूंकि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है, इसलिए सभी को टीका लगवाना चाहिए, प्रशासन द्वारा ऐसा आह्वान किया गया है. 

    दूसरी खुराक के लिए आज 40 विशेष शिविर

    बहुत से लोग पहली खुराक लेने के बाद दूसरी लहर लेने से हिचकिचाते हैं. यह तीसरी लहर के लिए गंभीर बात होने की संभावना है. जिला प्रशासन द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोवैक्सीन की दूसरी खुराक देने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. जिले में 40 स्थानों पर 15 जुलाई को शिविर आयोजित किया गया है.

    इसमें भंडारा तहसील में हुतात्मा स्मारक शास्त्री चौक, कारधा, कोका, कोथुर्णा, मानेगाव, शहापुर, वाकेश्वर, गणेशपुर, लाखांदूर तहसील में बोथली, मांढल, मानेगांव, पाहुणगाव, सोनी, लाखनी तहसील में गुरढा, खराशी, लाखोरी, शिवनी, सोमलवाडा, मोहाडी तहसील में डोंगरगाव, हरदोली, कांद्री, मांडेसर, नीलज, पवनी तहसील में भावड, चिचाल, गोसी, लोणारा, नेरला, सिंदपुरी, साकोली तहसील में चांदोरी, कुंभली, परसोडी, पिंडकेपार, सानगडी, तुमसर तहसील में बपेरा, देव्हाडी, कवलेवाडा, महालगाव, मोहगाव आदि स्थानों का समावेश है. इन स्थानों पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक टीकाकरण शुरू रहेगा.