lockdown

Loading

भंडारा. मोदी सरकार की ओर से किसानों के लिए 3 कानून पारित किए है. इन कानून का विरोध करने के लिए 8 दिसंबर को भंडारा जिला, शहर, तहसील के भारतीय कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना, आरपीआई गवई गुट, आरपीआई कवाडे गुट, अन्य मित्र पार्टी व राजनीतिक संगठन ने बंद का आह्वान किया है. कार्यक्रम को सभी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, जिला महिला कांग्रेस, जिला युवक कांग्रेस, जिला एनएसयुआई, जिला सेवादल, जिला अनुसूचित जाति विभाग, जिला अप्लसंख्यंक विभाग, जिला इंटक सेल, असंगठित मजदूर सेल, किसान सेल आदि विभाग व सेल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हुतात्मा स्मारक शास्त्री चौक भंडारा सुबह 9 बजे उपस्थित रहने की अपील तहसील अध्यक्ष प्यारेलाल वाघमारे व भंडारा कार्याध्यक्ष प्रशांत देशकर ने की है.

मोहाड़ी में किसानों को समर्थन

केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के खिलाफ किसान बड़े पैमाने पर आंदोलन कर रहे है. उन्हें समर्थन देने व भारत बंद में शामिल होने के लिए 8 दिसंबर को एक शांतिपूर्ण मोहाड़ी बंद का आयोजन किया गया है. शांति पूर्ण बंद को सफल बनाने का आह्वान कांग्रेस, राकां एवं शिवसेना ने किया है. 

साकोली में भी बंद 

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी साकोली की ओर से 8 दिसंबर को भारत बंद की घोषणा दी है. साकोली बंद का आह्वान भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी व महाविकास आघाड़ी, शिवसेना, रिपाई आदि ने किया है. साकोली के सभी व्यापारी, फुटपाथ दूकानदारों से दूकान बंद रखकर इस बंद को समर्थन देने व सभी जनता ने 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से पुरानी पंचायत समिति के सामने होनेवाले जनसभा को उपस्थित रहने का आह्वान भाकपा के सचिव मंडल सदस्य शिवकुमार गणवीर, पार्टी के प्रभारी तहसील सचिव दिलीप उंदिरवाडे, साकोली नगर सचिव राजू बडोले, किसान सभा तहसील अध्यक्ष वसंत भुरे, सचिव किशोर बारस्कर, उपाध्यक्ष झाडू वासनिक, खेत मजदूर संगठन के तहसील अध्यक्ष दामू बावणे, सचिव श्यामराव रहांगडाले, भारतीय महिला फेडरेशन की तहसील अध्यक्ष देवांगणा सयाम, सचिव वनिता नंदेश्वर, उपाध्यक्ष मीनाक्षी बोंबर्डे, सहसचिव आंचल भुरे आदि ने की है.