BJP Mahila, Bhandara

  • पूर्व CM फडणवीस करेंगे नेतृत्व

Loading

भंडारा. जिला सामान्य अस्पताल में प्रशासन की लाफरवाही से मृत 10 नवजात शिशुओं के आरोपियों पर सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज करने समेत अन्य मांगों को लेकर 25 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री व विरोधी पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर धड़क मोर्चा निकाला जाएगा. मोर्चे को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ा बंदोबस्त की तैयारी की गई है.

यह हैं मांगें

जिन मांगों को लेकर मोर्चा निकाला जा रहा है. उनमें दूध उत्पादक किसानों के 2 वर्षों से बकाए चुकारे शीघ्र देने, धान खरीदी केंद्र पर चल रहे भ्रष्टाचार को रोक कर टोकन पद्धति से किसानों के धान की मोजमाप करने, कोरोना समयावधि के बिजली बील पूर्ण माफ करने, घर के बिजली बिल में 100 यूनिट प्रति महीना कम करने, नियमित कर्ज भुगतान करने वाले किसानों को प्रोत्साहन अनुदान देने, सभी आम लोगों को घरकुल योजना का लाभ प्रदान करने आदि का समावेश है. मांगों के लिए  शास्त्री चौक साखरकर सभागृह से सुबह 11 बजे मोर्चा निकलेगा. इसके बाद जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. 

मोर्चा को आयोजन भारतीय जनता पार्टी की ओर से किया गया है. प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद सुनील मेंढे, विधान परिषद सदस्य परिणय फुके, पूर्व विधायकद्धय चरण वाघमारे, बाला काशीवार, रामचंद्र अवसरे, पूर्व म्हाडा सभापति तारीक कुरैशी, पूर्व सांसद खासदार शिशुपाल पटले, पूर्व विधायक हेमकृष्ण कापगते, भाजप जिला प्रभारी संजय भेंडे उपस्थित रहेंगे. 

मोर्चे में शामिल होने का आह्वान भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम गिरेपुंजे, प्रशांत खोब्रागडे, चैतन्य उमालकर, पद्माकर बावनकर, हीरालाल रोटके, इंद्रायनी कापगते, इंजी. प्रदीप पड़ोले, धनवंता राऊत, धनंजय घाटबांधे, विनोद ठाकरे, लखन बर्वे, अमोल तलवारे, मोहन सुरकर, भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने किया है. 

भाजपा महिला मोर्चा भी लेगी हिस्सा

भाजपा महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष माला बगमारे की अध्यक्षता में महिलाओं का भी बड़ी संख्या में मोर्चे में सहभाग रहेगा.

मोर्चा में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान 

बैठक में जिला महामंत्री मंजिरी पनवेलकर ने किया. इस अवसर पर शहर महामंत्री झाशी गभने, नगरसेविका मधुरा मदनकर, भूवनेश्वरी बोरकर, आशा उके, साधना त्रिवेदी, वनिता कुथे, घोलसे, प्रीति गोसेवाडे आदि उपस्थित थी.