Press Conference

Loading

भंडारा. न्यायालयीन लम्बी लढ़ाई के बाद 9 नवंबर 2019 को आए परिणाम से अयोध्या में राममंदिर निर्माण का मार्ग खुल गया है. 5 अगस्त को इसका भूमिपूजन होगा. विश्व हिंदू परिषद श्रीराम मंदिर स्वप्नपूर्ति समारोह समिति व रामभक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 5 अगस्त को सुबह 10 बजे आरती व शाम 6 बजे दीपोत्सव का आयोजन किया गया है. अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर असंख्य हिंदू का सपना था. सपना अब 5 अगस्त को पूरा होता जा रहा है.

विश्व हिंदू परिषद भंडारा श्रीराम मंदिर स्वप्नपूर्ति समारोह समिति ने संयुक्त तरीके से लिया है. शहर के करीब संपूर्ण चौक में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा को रखते हुए इसकी पूजा की जाएगी. चौक भगवे पतकों से सजाया जाएगा. प्रत्येक घरों में व्यापारी प्रतिष्ठान दिए लगाकर दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया जा रहा है. भूमिपूजन के दिन सुबह 10 बजे राम मंदिर में नियमों का पालन करते हुए आरती की जाएगी. शाम 6.30 बजे दीपोत्सव होगा.

संपूर्ण हिंदू समुदाय के लिए अविस्मरणीय साबित हुआ यह पल सभी ने गवाह रहते हुए राम के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करें. ऐसा आह्वान विश्व हिंदू परिषद श्रीराम मंदिर स्वप्नपूर्ति समारोह समिति व राम भक्त मंडल की ओर से विजय पोहरकर, आशीष पालीवाल, किरीट पटेल, विकास मदनकर, शीतल तिवारी, राजकुमार भोजवानी, प्रदीप मानापुरे, दीपक कुंबरे, कैलाश तांडेकर, मयूर बिसेन, शैलेंद्र श्रीवास्तव, भरत मल्होत्रा आदि ने किया है.