File Photo
File Photo

    Loading

    भंडारा. कोरोना संक्रमण काल में अनाज भंडार में दालों का वितरण कराया था. परंतु अब चार माह से ज्यादा की समयावधि बीत गई, राशन दूकान में तुअर दाल ही नहीं है. ऐसी ही परिस्थिति चना दाल, शक्कर के बारे में हुई है.

    सस्ते दाम में अनाज आपूर्ति करने के दृष्टि से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत सस्ते अनाज दूकान से गरीबों को अनाज आपूर्ति की जाती है. परंतु खुले बाजार में महंगे दाम में बेची जानेवाली तुअर दाल राशन दूकान से नहीं मिल रही है.

     पीले कार्डधारक समेत केसरी कार्डधारकों को गेहूं, चावल के साथ अनाज वितरित किया जाता है. आज की स्थिति में गेंहू और चावल की आपूर्ति सस्ते अनाज दूकान से की जाती है.

    इसलिए अब गरीबों को खुले बाजार से महंगी तुअर दाल खरीदी करनी पड़ रही है. अब सस्ते अनाज दूकान से तुअर दाल उपलब्ध कराने की मांग कार्डधारकों ने की है.