Fraud
Pic: Social Media

    Loading

    भंडारा (सं). चारपहिया वाहन की लाटरी लगी है, यह बताकर 70,000 रु. की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पाहुनगांव निवासी युवराज करांडकर को उनके मोबाइल पर कॉल आया, जिसमें बताया गया कि आपको चारपहिया वाहन की लॉटरी लगी है.

    लाटरी में कार मिलने की खुशी के बीच कार जीतने वाले से कहा गया कि उसे तभी यह कार मिलेगी जब वे 70,000 रु. भरेंगे. उक्त राशि भरने के बाद भी विजेता को वाहन नहीं मिला. उसे पता चला कि उसके धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद लाखांदूर पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया.