Farmers
Representational Pic

Loading

भंडारा (का). जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की ओर से दिया जाने वाला फसल कर्ज अब 25 सितंबर तक प्राप्त किया सकेगा. 31 अगस्त तक कर्ज वापसी करने वाले किसानों को सरकार की ओर से से कर्जमुक्ति देने की घोषणा की गई है. इसी तरह कर्ज मुक्ति योजना के पात्र किसानों में से जिन किसानों की मौत हो गई है, उनके परिजनों  को एक फसल कर्ज का लाभ दिया जा सके, इसके लिए जिला बैंक के संचालक मंडल की सभा में निर्णय लेकर 25 सितंबर तक फसल कर्ज वितरित करने का निर्णय लिया गया है. किसान इस सुविधा का लाभ  लें, ऐसा आह्वान जिला बैंक के अध्यक्ष सुनील फुंडे ने किया है.