दूषित पानी तथा वायु प्रदूषण के विभिन्न बीमारियां

Loading

भंडारा (का). मौसम में बदलाव के कारण विभिन्न बीमारियां फैल रही हैं. दूषित पानी तथा हवा में प्रदूषण के कारण हालत और ज्यादा बिगड़ रही है. तावरण में हो रहे बदलाव के कारण जनस्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. कभी खूब तेज वर्षा, अचानक तेज धूप, कभी तेज हवाएं तो कभी उमस इश तरह का वातावरण होने की वजह से लोगों के स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. वरिष्ठ नगारिक, छोटे बच्चे, महिलाएं तथा युवा नागरिक सभी को किसी न किसी रोग ने घेर रखा है.

ना समेत अन्य रोगों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में कोरोना के साथ-साथ अशुद्ध पानी से होने वाली बीमारियां होने का खतरा बढ़ गया है. वर्षा के कारण शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी जमा हुआ है, इस पानी में डेंग्यु के मच्छर होने की आशंका ले इंकार नहीं किया जा सकता.