भंडारा के महोत्सव ने बिखेरी वन सब्जियों की मोहक सुगंध

  • .शहरी ग्राहकों ने की दिल खोलकर की खरीदारी
  • .औषघियुक्त सब्जियां देखकर लोग हुए अंचभित

Loading

भंडारा (का). वर्षाकाल शुरु होते ही वन सब्जियां बाजारों में आनी शुरु हो जाती है. बाजार में जब ये सब्जियां आती हैं तो इन सब्जियों के शौकीन लोगों की भीड़ उमड़ने लगती है. एक ग्राहक जब इस सब्जियों को खरीदता है तो वह दूसरे को बताता है और दूसरा तीसरे को बताता है. कुछ ऐसा ही दृश्य भंडारा में हुए वन सब्जियों के महोत्सव के दौरान देखने को मिला.

भंडारा जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी कार्यालय में कृषि विभाग की ओर से कृषि अधिकारी तथा प्रकल्प संचालक (आत्मा) की ओर से आयोजित किए गए इस आयोजन की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. भंडारा जिले की गणना जंगल व्याप्त जिले के रूप में की जाती है, ऐसे में वन में होने वाली सब्जियों का अपना विशेष महत्व है. शहरी की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जीम पर इन सब्जियां का स्वाद रच बस सा गया है. बाजार में मिलने वाली दो-चार वन सब्जियां देखने वाले शहरी ग्राहकों को जब इस महोत्सव में एक साथ कई वन सब्जियां देखने को मिलीं तो वे पेशोपेश में पड़ गए कि कौन सी सब्जी खरीदे और कौन सी छोड़े. एक छत के नीचे 30- 35 वन सब्जियां होना अपने आप में किसी आश्चर्य से कम नहीं है. इन सब्जियों को खरीदने के प्रति उत्सुकता इसलिए भी बहुत ज्यादा थी, क्योंकि इन सब्जियों में औषधीय गुण होते हैं. यहां तो बहुत सी ऐसी सब्जियां भी थी, जिनके नाम तक ग्राहकों को पता नहीं था, उसे देखते ही ग्राहक यह तो जान गए यह सब्जी औषधीय गुणों से युक्त है.