वैनगंगा नदी तट के गांव को सतर्क रहने की चेतावनी

  • गोसेखुर्द जलाशय के 19 दरवाजे खुले

Loading

भंडारा. भंडारा जिले की जीवनदाय़िनी कही ही जाने वाली वैनगंगा नदी का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ जाने के कारण गोसेखुर्द जलाशय के 19 दरवाजों को खोलना पड़ा. मानसूनी वर्षा के शुरुआती दौर के बाद वर्षा ने जैसे विराम ही ले लिया था, लेकिन रक्षा बंधन तथा उसके बाद के दो दिनों में अच्छी वर्षा होने के काऱण वैनगंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब आ गया था, इसलिए गोसेखुर्द के 19 दरवाजों को खोलना पड़ा.

कहा जा रहा है कि जैसे जैसे वर्षा का सिलसिला बढ़ेगा, जलस्तर में और वृद्धि होगी. वैनगंगा नदी के तट के आसपास के गांवों तथा डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सर्तक रहने की चेतावनी दी गई है.  6 अगस्त को जलाशय का जलस्तर 243.800 मीटर थी, इससे ज्यादा स्तर संकट का संकेत है, इसलिए वर्षाकाल में वैनगंगा के जल स्तर पर हर दिन नज़र रखनी होगी.