Pardi Road
File Photo

Loading

वरठी (सं). भंडारा-वरठी- मोहाडी महामार्ग भीड़भाड़ वाला है. इस महामार्ग पर वाहनों के आमागमन जारी रहता है. इस मार्ग पर जगह- जगह गड्ढे हैं, ऐसे में कभी-भी यहां बड़ी दुघर्टना से इंकार नहीं किया जा सकता. इस मार्ग से नियमित रूप से आवागमन करने वालों का कहना है कि यह मार्ग साक्षात् यमराज की भूमिका निभा रहा है.

भंडारा शहर में शास्त्री चौक, आईएमए हॉल, नवीन टाकली (आईटीआई), गणेश नगरी, दाभा तथा पाचगांव फाटा, जगनाडे चौक से रेलवे स्टेशन तक के मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए हैं. कुछ स्थानों पर रास्ता पूरी तरह से खराब हो चुका है. वरठी में रेलवे स्टेशन तथा स्नल प्लैग स्टील कारखाना है. यह राजमार्ग तुमसर से मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ राज्यों को जोड़ता है.

इस मार्ग पर वाहनों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहता है. भंडारा- वरठी के बीच की दूरी 11 किलोमीटर है. इस महामार्ग पर इतने गड्ढे हैं कि गड्ढ़ों में रास्ता है, रास्ते में गड्ढ़ा इसका अंदाज लगाना भी मुश्किल हो जाता है.