Water Pipeline Damage
Representational Pic

  • Water supply pipeline

Loading

गोबरवाही (सं). तुमसर तहसील के बावनथड़ी नदी से क्रियान्वित होनेवाली पुरानी गोबरवाही प्रादेशिक जलापूर्ति योजना की मुख्य पाइप लाइन जर्जर होने से फूट गई. इस कारण पिछले 4 से 5 दिनों से जलापूर्ति खंडित हो गई है. जिसके चलते परिसर के नागरिकों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है.

40 वर्षों से है शुरू
बावनथड़ी में बावनथड़ी नदी तट से गोबरवाही प्रादेशिक जलाआपूर्ति योजना के तहत परिसर के नाकाडोंगरी, राजापुर, चिखला, सीतासावंगी, गोबरवाही इन गावों में पीने के पानी की आपूर्ति पिछले 40 वर्षों से शुरू है, लेकिन 40 वर्ष में एक बार भी पाइप लाइन नहीं बदलने से वह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. इसके साथ ही इस पाइप लाइन से भारी वाहन गुजर जाने से वह हमेशा ही क्षतिग्रस्त होकर लीक हो जाती है. जिससे हजारों लिटर पानी बर्बाद हो जाता है.

शुरू हुआ मरम्मत कार्य
4 दिनों पूर्व नाकाडोंगरी के रामनगर से गई पाइप लाइन फट गई. इसके मरम्मत का कार्य शुरू है. लेकिन एक जगह का कार्य पूरा होने पर दूसरी जगह की पाइप लाइन लिक होने का मामला शुरू है. इस ओर जलापूर्ति विभाग ने ध्यान देने की आवश्यकता है.