weekly market
File Photo

  • लोगों के मोबाइल पर किया जा रहा हाथ साफ

Loading

पालांदूर (सं). पालांदूर में हर शनिवार को साप्ताहिक बाजार शुरू हो गया है. साप्ताहिक बाजार में सब्जी, फल, कपड़े, अनाज व विभिन्न वस्तुओं की बिक्री करने वाले विक्रेताओं की भीड़ होती है. चोर बाजार की इस भीड़ का फायदा उठा रहे हैं. जब पालांदूर का साप्ताहिक बाजार 7 महीने बाद शुरू हुआ, तो मोबाइल चोरों ने 10 मोबाइलों पर हाथ साफ करके मोबाइल चोरी शुरू कर दिया.

पालांदूर, लाखनी व अडयाल राज्यमार्ग स्थित यह गांव पालांदूर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र का केंद्र बिंदु है. यही कारण है कि साप्ताहिक बाजार के लिए आसपास के गांवों से आने वाले लोगों की संख्या शनिवार के बाजार में अधिक है.

बाजार के खुलने के लगभग 6 से 7 महीने बाद भारी भीड़ होती है. मोबाइल चोर इस भीड़ का फायदा उठा रहे हैं. बड़े पैमाने पर मोबाइल चोरी शनिवार को होती है. अब तक जिनके मोबाइल चोरी हो गए हैं, वह शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की बजाय निराश होकर लौट रहे हैं. किंतु चोरी व गायब होने का फार्मूला कब तक चलेगा लोगों के लिए एक बड़ा सवालिया निशान है.