CPI

  • स्मृति दिवस समारोह में शिवराज उके ने उठाया सवाल

Loading

भंडारा (का). वरिष्ठ लेखक व प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता एड. गोविंद पानसरे की 20 फरवरी 2015 को कट्टरपंथी फासीवादियों व रूढ़िवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी. लेकिन उनके हत्यारे व सूत्रधार अभी भी खुले है. उनकी तलाश नहीं की जा रही है, इसलिए उन्हें कब दंडित किया जाएगा ऐसा सवाल करते हुए भाकप के जिला सचिव हिवराज उके ने मांग की है कि सरकार प्रशासन को गोविंद पानसरे के हत्यारों का पता लगाना चाहिए और उन्हें कड़ी सजा देनी चाहिए.

भाकप कार्यालय राणा भवन भंडारा में गोविंद पानसरे का 6 वां स्मृतिदिवस समारोह आयोजित किया गया था. अध्यक्षता आंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समिति के अध्यक्ष रतन मंत्री ने की. कार्यक्रम में भाकप के जिला सचिव हिवराज उके व किसान सभा के अध्यक्ष सदानंन इलमे ने मार्गदर्शन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम पर जिलाधिकारी के माध्यम से उप विभागीय अधिकारी मीनल करणवाल को निवेदन सौंपा गया. इस अवसर पर हिवराज उके, सदानंद इलमे, वामनराव चांदेवार, रतन मंत्री, सुभाष लिमजे, श्रीराम धुर्वे, अनिल खरवडे, ज्ञानेश्वर धुर्वे, राधेश्याम राऊत, मनोज भजे, राकेश बल्लमवार, विजय वैद्य, दीपक शहारे, गजानन पाचे, घनश्याम नागोसे आदि उपस्थित थे.