Ruckus in Maharashtra over Nana Patole's statement, letter written to Sonia Gandhi by BJP leader
File

  • विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने दिया आश्वासन

Loading

भंडारा (का). जिला भू-विकास बैंक के कर्मचारियों को बकाया वेतन की समस्या समेत अन्य सभी समस्याओं को हल करेंगे, ऐसा आश्वासन विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने दिया है.

जिला भू-विकास बैंक के कर्मचारियों को वर्ष 2008 से बकाया वेतन, उपदान तथा अन्य बकाया धनराशि 18 करोड़, 42 लाख रूपए सरकार की ओर से नहीं दिए गए हैं. वेतन तथा अन्य बताया धनराशि न मिलने के कारण बैंक कर्मचारियों के समक्ष भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गया है.

इस संदर्भ में भू-विकास बैंक कर्मचारी कृति समिति के अध्यक्ष डॉ विनोद भोयर के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने भंडारा के विश्रामगृह में विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले से मुलाकात की. इस मौके पर शिष्टमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौपने वालों में बी.एस. चौरे, ए .डी. बोरकर, पी.एन. मोहरकर, एम एस हुमणे, के.वी.कठाणे. एच.डी. नंदूरवार, ए.टी. हेडाऊ, दयाराम खेड़कर आदि का समावेश था.