International Women's Day 2024
महिला दिवस 2024 ( फाइल फोटो)

Loading

भंडारा (का). समस्याग्रस्त तथा पीड़ित महिलाओं को उनकी समस्याओं का सामाधान करने के लिए मंच मिलने के साथ-साथ उनके अधिकारों को संरक्षण दिला कर उन्हें न्याय मिले, इस दृष्टि से महिलाओं की शिकायतें,परेशानियां सरकारी सहयोग से हल करने के लिए तथा समाज की पिड़ित महिलाओं को सुलभ मार्गदर्शन की सुविधा मिले, इसके लिए जिला महिला व बाल विकास अधिकारी कार्यालय की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय (भंडारा) में हर माह के तीसरे सोमवार को जिला स्तर पर महिला लोकशाही दिवस आयोजित किया जाए, ऐसा सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है.

इस कार्यक्रम के लिए सोमवार 19 अक्टूबर,2020 को जिलाधिकारी कार्यालय (भंडारा) में सुबह 11.00 दोपहर 1.00 बजे तक  जिल्हास्तरीय महिला लोकशाही दिवस के अवसर पर शिकायत दर्ज की जाएंगी.  महिला लोकशाही दिवस पर शिकायत दर्ज करने के लिए शिकायत आवेदन नमूना जिला महिला तथा बाल विकास अधिकारी कार्यालय, शिवाजी क्रीडा संकुल, बस स्टॉप के पास, भू-विकास बैक (भंडारा) में उपलब्ध है. जिलास्तरीय महिला लोकशाही दिवस के लिए शिकायत आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदन के साथ जिलाधिकारी के पास प्रेशित कररने के निर्देश दिए गए है.