File Photo
File Photo

Loading

भंडारा. दीपावली पर्व समाप्त होने के बाद अब लोगों को अच्छी ठंड की प्रतीक्षा है. नवंबर से जनवरी माह तक ऊनी कपड़ों के विक्रेता अपनी दुकानें लगाते हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इन गरम कपड़ों के दुकानदारों ने अपनी दुकानें तो सजा दी हैं लेकिन अभी तक उन्हें ग्राहकों की प्रतीक्षा है. अभी ग्राहकों की भीड़ बाजार में नहीं दिखायी दे रही है, लेकिन दुकानदारों की मानें तो दिसंबर माह में ग्राहकों की भीड़ ज्यादा होगी.

विक्रेताओं की संख्या भी ग्राहकों की तरह इस बार कम है, लेकिन दिसंबर-जनवरी में ग्राहकी बढ़ने की आस में ये दुकानदार अपनी दुकान में अच्छी से अच्छी डिजाइन वालेस स्वेटर, जैकेट, जरकीन रखे हुए हैं. जहां तक दरों का सवाल है, वह पिछले वर्ष की ही तरह है. भाव में उन्नीस- बीस का ही फर्क है. दुकानदारों का कहना है कि जैसे- जैसे पारा गिरेगा, गरम कपड़ों का मांग बढ़ेगी और मांग बढ़ने के बाद दाम में भी तेजी आएगी.