Swapnil Bhandara

Loading

अडयाल चिचाल. पवनी तहसील के आकोट में 25 वर्षीय युवक की गोसीखुर्द नहर के पानी में पैर फिसलने से मृत्यु होने की घटना शनिवार को सुबह 10 बजे हुई. मृतक का नाम स्वप्निल शंकर भुरे है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार आकोट के केवलराम देशमुख के खेत पर सुबह 10 बजे के दौरान खाद का छिड़काव करने के लिए स्वप्निल शंकर भुरे, फाल्गुन देशमुख (20), राहुल भुरे (25), देवेंद्र भुरे (20), सागर देशमुख (21) यह मजदूरी से काम पर गए थे. तत्पश्चात खाद की थैली व पैर धोने के लिए गोसीखुर्द प्रकल्प में उतरे थे. इस समय स्वप्निल का पैर फिसलने से वह बहकर चला गया. घटना की जानकारी पुलिस एवं ग्रामीणों को दी गई.

उसका शव दोपहर 3.30 बजे के दौरान पुल के समीप मिला. घटना की शिकायत मृतक के भाई रूपेश महादेव भुरे ने अडयाल पुलिस थाने में दी. मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को परिवार को सौंप दिया गया. आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सुरेश ढोबले, पुलिस उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र मोरे के मार्गदर्शन में पुलिस हवालदार विश्वास साठवणे कर रहे हैं. यहां यह उल्लेखनीय है कि मृतक यह एकलौता बेटा था.