Bajaj CT 100 BS6
Bajaj CT 100 BS6

Loading

नई दिल्ली: भारत में अधिक माइलेज और किफायती बाइक्स खरीदने हर व्यक्ति तैयार रहता है। ऐसी ही एक बाइक है Bajaj CT 100 BS6 जो ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक सबकी पहली पसंद है। तो आज हम जानेंगे इस शानदार और किफायती बाइक से जुड़ी हुई सारी डीटेल्स के बारे में…. 

Bajaj CT 100 BS6 का इंजन और पावर 
इंजन और पावर की बात करें तो इस बाइक में 102 cc का इंजन लगाया गया है जो 7500 rpm पर 7.9 ps की पावर और 5500 rpm पर 8.34 ps का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक का वजन 115 किलोग्राम तो वही ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है।

Bajaj CT 100 BS6 माइलेज 
अब बात करते हैं Bajaj CT 100 BS6 के माइलेज की। यह बाइक अपने किफायती इंजन की वजह से एक लीटर पेट्रोल में 89.5kmpl तक का माइलेज देती है।

Bajaj CT 100 BS6 अन्य फीचर्स 
इस बाइक के फ्रंट में 130mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। वहीं अगर बात करें रियर की तो इसमें 110mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं जो सीबीएस के साथ आते हैं। इस बाइक की लंबाई 1945 एमएम, चौड़ाई 752 एमएम और ऊंचाई 1072 एमएम है। इस बाइक का व्हीलबेस 1235 एमएम है। वहीं इस बाइक में ऑटो हेडलैंप ऑन, बैश प्लेट, थिक पैडेड सीट, बिगर क्रैश गार्ड, ऑल ब्लैक लुक, स्पोर्टी ग्राफिक्स जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। CT 100 के फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो, इसमें 10.5 लीटर फ्यूल भरा जा सकता है।

Bajaj CT 100 BS6 कीमत 
Bajaj CT 100 BS6 बाइक की एक्सशोरूम`कीमत 44,358 रुपये है। शहरों और मॉडल्स के हिसाब से इसकी कीमतों में हल्का – फुल्का फरक है।