Bajaj Dominar 250

Loading

नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज (Bajaj) ने Bajaj Dominar 400 बाइक के बाद अपनी और एक बाइक Bajaj Dominar 250 की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने इस बाइक को इसी साल मार्च में BS6 इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। बता दें कि, कंपनी ने इस बाइक की सिर्फ कीमत बढ़ाई है। इसके अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तो आइएं जानते हैं इस बाइक की नई कीमत।

नई कीमत
कंपनी ने Dominar 250 पर 4090 रूपये की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,64,000 रुपये हो गई है। इससे पहले इस बाइक की कीमत 1,60,000 रुपये थी।

गौरतलब है कि हाल ही में बजाज ने Dominor 400 की कीमत बढ़ाई थी। कंपनी ने इस बाइक पर 1,507 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,96,258 रुपये हो गई है। इससे पहले इस बाइक की कीमत 1,94,751 रुपये थी।  

इंजन
Dominar 250 बाइक में 248.8cc का सिंगल सिलिंडर, DOHC लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। यह इंजन 8,500 rpm पर 27 PS का पावर और 6,500 rpm पर 23.5 nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और ड्यूल चैनल एबीएस और स्लिपर क्लच दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक 10.5 सेकंड में 0 से 100 km/h स्पीड पकड़ती है और इसकी अधिकतम स्पीड 132 km/h है।

फीचर्स
इस बाइक का लुक Dominor 400 की तरह दिखता है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्ज दिए गए हैं। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट और एलईडी हेडलैंप है। इसमें 300 mm का फ्रंट और 230 mm का रियर डिस्क ब्रेक है। इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन भी है। वहीं इस बाइक में 13-लीटर का फ्यूल टैंक है।