Pulsar-180-naked
Pic tweeted by @indianautos

    Loading

    नई दिल्ली: देश की भरोसेमंद दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने शुक्रवार को भारत (India) में नई Pulsar 180 नेकेड रोडस्टर को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों (BS-6 Fuel Emission Standards) वाला इंजन दिया गया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर इस समय यह केवल एक कलर ऑप्शन – ब्लैक एंड रेड में उपलब्ध है। बाइक के लुक में कई बदलाव किए गए हैं। इस बाइक को खरीदने के इच्छुक ग्राहक बजाज के डीलरशिप आउटलेट्स से इसकी टेस्ट राइड भी ले सकते हैं। 

    इंजन

    नई पल्सर के लुक में काफी बदलाव किए गए हैं। इस बाइक में सेमी-फेयर्ड Pulsar 180F वाला इंजन दिया गया है। साथ ही इसमें बीएस-6 फ्यूल एमिशन स्टैंडर्ड वाला 178.6 cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 16.7 PS और 6,500 rpm पर 14.52 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

    डिजाइन

    पल्सर 180 नेकेड में ट्विन डीआरएल के साथ एक सिंगल-पॉड हेडलाइट लगाई गई है। हेडलैंप यूनिट में एक टिंटेड फ्रंट मेन वाइजर दिया गया है। बल्ब इंडीकेटर्स के साथ हैलोजन हेडलैंप भी मौजूद है। इसके रियर में एलईडी टेल लैंप दिया गया है। पल्सर के  मीटर कंसोल में एनालॉग टैकोमीटर और एक एलसीडी स्क्रीन दी गई है। वहीं, बाइक में चौड़ा फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइट की सीटें, एक इंजन काउल और एक टू-पीस पिलियन ग्रैब रेल भी दी गई है। 

    कीमत

    फिलहाल, Bajaj Pulsar 180 Naked की कीमत 1,04,768 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।