Pulsar-NS-125
Pic Credit: @BHP.COM

    Loading

    नई दिल्ली: देश की भरोसेमंद बाइक मेकर कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी Pulsar NS125  लॉन्च कर दिया है। यह बाइक खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रख कर तैयार की गई है, और यह भारत का सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड है। बजाज ने इसकी कीमत 93,690 (एक्स-शोरूम) रखी है। पल्सर NS125 बजाज के पोर्टफोलियो में पल्सर NS160 के बाद आती है। 

    इंजन

    इसमें 124cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर DTS-i इंजन लगाया गया है, जो 11.82 BHP पर 8,500 rpm और 11 Nm पर 7,000 rpm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह एक 5-स्पीड ट्रांसमिशन इंजन है।

    लुक और डिजाइन

    पल्सर NS125 कुछ तौर पर NS160 के समान दिखती है। इसमें लगे स्पोर्टी डिकल्स, स्टेप्ड सीट और स्प्लिट ग्रैब हैंडल्स इसे एक एग्रेसिव डिज़ाइन प्रदान करते हैं।

    ब्रेक और कलर ऑप्शंस

    इस बाइक में एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो फ्रंट में 240 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिमी ड्रम ब्रेक से लैस हैं। पल्सर NS125 चार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है – पेवर ग्रे, बीच ब्लू, फेरी ऑरेंज और बर्नट रेड।