होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री अगस्त में दो प्रतिशत घटी

Loading

नई दिल्ली. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बुधवार को बताया कि अगस्त 2020 में उसकी कुल बिक्री दो प्रतिशत घटकर 4,43,969 इकाई रह गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 4,52,551 गाड़ियां बेची थीं। एचएमएसआई ने बताया कि अगस्त 2020 में उसकी घरेलू बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 4,28,231 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,25,664 इकाई थी।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान निर्यात 15,738 इकाई रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 26,887 थी। कंपनी के बिक्री और विपणन निदेशक यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘अगस्त में हमारा 90 प्रतिशत नेटवर्क कारोबार में वापस आ गया, और हमें सुधार के संकेत मिल रहे हैं तथा ग्राहकों की पूछताछ बढ़ रही है।”(एजेंसी)