KTM 250 Duke
Representational Pic

Loading

नई दिल्ली. भारत की लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी केटीएम जल्द ही अपनी KTM 250 Duke बाइक को लॉन्च करनेवाली है। यह बाइक KTM 390 Duke में इस्तेमाल की गई नई एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ आएगी। कंपनी ने देश भर के सभी अधिकृत डीलरशिप को पहले ही अपडेटेड मोटरसाइकिल को डिस्पैच करना शुरू कर दिया है।

लॉन्चिंग, कीमत और लुक
सूत्रों की माने तो कंपनी KTM 250 Duke बाइक को इसी महीने में लॉन्च कर सकती है। वहीं कुछ केटीएम डीलरशिप ने 5,000 की टोकन राशी पर इस बाइक की अनौपचारिक बुकिंग लेना शुरू कर दी है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2.11 लाख हो सकती है। अगर लुक की बात करें तो इस बाइक में अपडेट की गई हेडलाइट के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं होगा।

KTM 250 Duke इंजन
इस बाइक में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाला 248.8 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। यह इंजन 9,000 rpm पर 29.6 PS का पावर और 7,500 rpm पर 24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। BS6 अपग्रेड के अलावा KTM ने बाइक के अगले हिस्से में WP के 43 mm यूएसडी फोर्क्स और रियर में सिंगल मोनोशॉक दिया है।