BIKES IN APRIL

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पिछले महीने अप्रैल में 6 नई बाइक्स लॉन्च हुई हैं। इन बाइक्स में कुछ उनके अपग्रेडेड मॉडल या नए वेरिएंट लॉन्च हुए हैं। इनमें शामिल हैं Hero HF 100, Bajaj Pulsar NS 125, Bajaj CT110X, Yamaha R15 V3, 2021 Triumph Bonneville Street Twin और Triumph Trident 660। तो चलिए जानते हैं इन बाइक्स के फीचर्स और कीमतों के बारे में… 

    Pulsar NS 125 

    यह बाइक खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। बजाज ने इसकी कीमत 93,690 (एक्स-शोरूम) रखी है। इसमें 124cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर DTS-i इंजन लगाया गया है, जो 11.82 BHP पर 8,500 rpm और 11 Nm पर 7,000 rpm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह एक 5-स्पीड ट्रांसमिशन वाला इंजन है। पल्सर NS125 चार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है – पेवर ग्रे, बीच ब्लू, फेरी ऑरेंज और बर्नट रेड।

    Bajaj CT 110X

    वहीं, बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की दूसरी बाइक CT 110X की कीमत 55,494 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 115 सीसी का डीटीएस-आई इंजन दिया गया है जो 7500 rpm पर 8.4 bhp की अधिकतम पावर और 5000 rpm पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह CT रेंज के नए टॉप एन्ड वेरिएंट की बाइक है।

    Triumph Trident 660

    इस बाइक को कंपनी ने 6.95 लाख रुपए की कीमत में पेश किया है। इसे चार कलर ऑप्शंस में उतारा गया है जिसमें क्रिस्टल वाइट, सफायर ब्लैक, मैट जेट ब्लैक, सिल्वर आइस और डायब्लो रेड शामिल हैं। यह बाइक 660 cc लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3 इंजन से लैस है जो 81 PS का पावर और 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप और असिस्ट क्लच दिए गए हैं।

    Triumph Bonneville Street Twin 

    इस बाइक में 900 सीसी, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 7,500 rpm पर 64 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,800 rpm पर 80 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये है।

    Hero HF 100

    इस किफायती बाइक की कीमत 49,400 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह बाइक केवल एक कलर ऑप्शन – ‘ब्लैक एंड रेड’ में उपलब्ध है। इसमें 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

    YZF-R15 V3.0 

    YZF-R15 V3.0 रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्क नाइट कलर ऑप्शन्स में मौजूद है। इसमें 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड, 4-वॉल्व वाला इंजन दिया गया है, जो 10,000 rpm पर 18.3 bhp की अधिकतम पावर और 8500 rpm पर 14.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 152,100 रुपये रखी गई है।