टीवीएस मोटर की बिक्री अक्टूबर मे 22 प्रतिशत बढ़कर 3,94,724 इकाई पर

Loading

नई दिल्ली. टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) की बिक्री अक्टूबर में 22 प्रतिशत बढ़कर 3,94,724 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 3,23,368 वाहन बेचे थे। शेयर बाजारों (Share Market) को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी दोपहिया बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 3,82,121 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 3,08,161 इकाई रही थी। घरेलू बाजार (Domestic Market) में कंपनी की दोपहिया बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 3,01,380 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,52,684 इकाई रही थी। अक्टूबर में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 1,73,263 इकाई रही।

अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,25,660 मोटरसाइकिलें बेची थीं। इसी तरह कंपनी की स्कूटर बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,27,138 इकाई रही। अक्टूबर, 2019 में कंपनी ने 1,21,437 स्कूटर बेचे थे। टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में उसकी तिपहिया बिक्री घटकर 12,603 इकाई रह गई। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 15,207 इकाई का रहा था। अक्टूबर में कंपनी का कुल निर्यात 33 प्रतिशत बढ़कर 92,520 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 69,339 इकाई रहा था। समीक्षाधीन महीने में कंपनी का दोपहिया निर्यात 46 प्रतिशत बढ़कर 80,741 इकाई पर पहुंच गया, जो अक्टूबर, 2019 में 55,477 इकाई रहा था।(एजेंसी)