TVS Scooty Pep Plus

Loading

नई दिल्ली. देश की ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस (TVS) ने अपनी Scooty Pep+ BS6 की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने कोरोना वायरस के कारण हुए नुकसान के चलते इस स्कूटर की कीमत बढ़ाई है। बता दें कि कंपनी ने इसी साल अप्रैल में इसे BS4 से BS6 पर अपग्रेड किया है। तो आइएं जानते है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में…

कीमत
कंपनी ने TVS Scooty Pep+ की सभी वेरिएंट की कीमत 800 रूपये बढ़ा दी है, जिसमें बेस वेरिएंट की कीमत 52,554 रुपये है। पहले इसकी कीमत 51,754 रुपये थी। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 53,754 रुपये है। पहले इसकी कीमत 52,954 रूपये थी। यह सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

TVS Scooty Pep+ सात कलर ऑप्शंस- फ्रॉस्टेड ब्लै, क्वा मैट, कोरल मैट, नीरो ब्लू, ग्लिटरी गोल्ड, रेविंग रेड और प्रिंसेज पिंक में उपलब्ध है। यह सबसे अफॉर्डेबल टू-वीलर बनी हुई है।

इंजन और पावर
TVS Scooty Pep+ 87.9cc सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड मोटर मिलता है। यह इंजन 5.36hp का पावर और 6.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। BS4 मॉडल की तुलना में BS6 Scooty Pep+ के आउटपुट आंकड़े बढ़ गए हैं। यह स्कूटर ज्यादा माइलेज देता है। इसका वजह 93 किलोग्राम है।