US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

Loading

बुलढाना. प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए व रैपिड एंटी टेस्ट किट द्वारा प्राप्त रिपोर्ट में 158 रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसमें 148 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव तथा 10 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.  पाजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में प्रयोगशाला से 6 व रैपिड टेस्ट के 4 रिपोर्ट का समावेश है. पाजिटिव मरीजों में चिखली, लक्ष्मी चौक मलकापुर, मालीपुरा चिखली, बालापुर फैल खामगांव, खामगांव, ग्राम हिवरखेड लोनार, नांदुरा के निवासियों का समावेश है.

इस दौरान सोमवार को 18 मरीजों ने कोरोना पर मात देने से उन्हें छुट्टी दी गई है. अब तक 270 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 492 तक पहुंच गई है. अभी अस्पताल में 205 कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. अब तक कोरोना वायरस से 17 मरीजों की मौत हो गई है. अभी 72 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.