
- 855 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. मंगलवार 1 दिसंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 975 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 855 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 100 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में खामगांव 2, टेंभुर्णा 4, अंत्रज 1, घाटपुरी 1, जलगांव जामोद 9, आसलगांव 1, धानोरा 1, जामोद 2, मलकापुर 8, शेगांव 5, जवला बु 6, सिंदखेड़ राजा 3, शेंदुर्जन 1, लोनार 2, देऊलगांव राजा 3, सावखेड भोई 1, जवलखेड 1, बुलडाणा 17, सव 1, कोलवड 1, सातगांव म्हसला 1, भडगांव 1, दुधा 1, चिखली 10, नायगांव खु. 1, बेराला 1, नांदुरा 1, मानेगांव 1, अंबोडा 4, शेंबा 1, शेलापुर 1, मांडवा 1, गुंधा 1, हिवरा खु. 1 तथा मूलत: मुंबई निवासी 1 और जालना निवासी 1 संदिग्ध व्यक्ति पॉजिटिव मिला है.
22 मरीजों को दिया डिस्चार्ज
इस दौरान 22 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें खामगांव के 8, सिंदखेड़ राजा 1, नांदुरा 10, शेगांव 1, मलकापुर 1, मोताला के 1 मरीज का समावेश है. अब तक जिले में 10,802 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.
425 मरीजों पर उपचार शुरू
अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,361 तक पहुंच गई है. अब तक 10,802 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 134 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 425 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 1,186 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.